रिपोर्ट – शिवशंकर दूबे
खुटहन ( जौनपुर) । पूर्व सांसद उमाकांत यादव के पुत्र युवा नेता दिनेश कांत यादव ने अयोध्या में मंदिर निर्माण के लिए एक लाख इक्यावन हजार रुपये का दान किया है। श्री यादव ने बुधवार को शहाबुद्दीनपुर गांव में उक्त राशि का चेक आरएसस के प्रांतीय प्रचारक रमेश जी को सौंपा। उन्होंने अन्य लोगों से भी आह्वान किया कि यथासंभव सभी लोग भव्य मंदिर के निर्माण में सहयोग अवश्य करें। इस मौके पर अवधेश, ईशानराम आदि मौजूद रहे।
विज्ञापन
जौनपुर में यदि आप खरे सोने व चांदी के आभूषण खरीदना चाहते हैं तो आज ही आएं – रामबली सेठ आभूषण ( मड़ियाहूं वाले ) पता – के. सन्स के ठीक सामने कलेक्टरी रोड, जौनपुर ।
हमारे यहां सोने के आभूषणों पर वापसी पर कोई कटौती नहीं की जाती हैं – प्रो. राहुल सेठ ।
अगर आप बी.टेक, पालिटेक्निक, बीए, बीएससी, बीकाम, एमए, एमएससी, एमकाम के साथ साथ बीएड, बीटीसी, बी. फार्मा, डी. फार्मा, व अन्य डिप्लोमा के लिए कालेज खोज रहें हैं
तों आज हीं ज्वाइन करें अम्बिका प्रसाद इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी एण्ड पॉलीटेक्निक ।
