पुष्कर से पधारे सन्त दिव्य मोरारी बापू कराएंगे कथा रस का अमृतपान
रिपोर्ट – दीपक शुक्ला
मुंगराबादशाहपुर , जौनपुर । स्थानीय नगर के कटरा मुहल्ला स्थित सृष्टि पैलेस में संगीतमयी श्रीमद्भागवत कथा गुरुवार को शाम नगर में निकाली गयी भव्य कलश एवं शोभायात्रा के साथ शुभारम्भ हुआ । पुष्कर धाम से पधारे राष्ट्रीय सन्त महामण्डलेश्वर दिव्य मोरारी बापू जी द्वारा यह संगीतमयी श्रीमद्भागवत कथा का कार्यक्रम लगातार 10 दिनों तक चलता रहेगा ।
इस धार्मिक सत्संग कार्यक्रम का आयोजन नगर पालिका परिषद के पूर्व चेयरमैन एवं राघव महाविद्यालय के प्रबन्धक कपिल मुनि एवं नगर के प्रख्यात स्वर्ण व्यावसायी सुरेश कुमार सोनी एवं उनके सहयोगियों द्वारा विगत कई वर्षों से लगातार आयोजित होता चला आ रहा है । इस श्रीमद्भागवत कथा का शुभारम्भ गुरुवार को शाम नगर के श्री लक्षमण बाग मन्दिर से निकाली गयी भव्य शोभायात्रा के साथ हुआ । जिसमें पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष कपिलमुनि , सोनिया गुप्ता , सुरेश कुमार सोनी , राजकुमार गुप्त , व्यापार मण्डल अध्यक्ष राजीव गुप्ता , विजेन्द्र जायसवाल , राजकुमार गुप्ता राजू , तीर्थराज गुप्ता रविशंकर गुप्ता , देवी प्रसाद गुप्ता गुड्डू , राजाराम चौरसिया , राकेश गुप्ता , शंकर लाल गुप्ता , मुन्ना गुप्ता , भाजपा नगर अध्यक्ष सन्तोष कुमार गुप्ता , नन्दलाल गुप्ता , सानन्द कुमार गुप्ता सहित नगर की बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल रही ।
विज्ञापन
शुद्धता, विश्वास एवं पारम्परिक डिजाइन के साथ अपने ग्राहकों कों संतुष्ट करनें का प्रयास एवं आपका साथ होना हमारे लिए सौभाग्य की बात ।
रामबली आभूषण भंडार ( मड़ियाहूं वाले ) आपके अपने शहर जौनपुर में, के सन्स के ठीक सामने कलेक्टर रोड, प्रो. विनोद सेठ, राहुल सेठ ।
उच्च शिक्षा का बेहतर शिक्षण संस्थान, वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय से संबद्ध
आचार्य बलदेव ग्रुप आफ इन्स्टिट्यूशन, कोपा, पतरही, जौनपुर ।
प्रबंधक – अनिल यादव मैनेजमेंट गुरु