रिपोर्ट – प्रतीक पाण्डेय
मछलीशहर, ( जौनपुर ) । तहसील क्षेत्र के टेकारडीह गांव के एक व्यक्ति ने नवीन परती की जमीन पर दीवार का निर्माण कर लिया था। गांव की विमला देवी ने तहसील में शिकायत पत्र दिया था कि इन लोगों ने जो दीवार बनवाई वह उनके दरवाजे के सामने है। शिकायत का संज्ञान लेकर तहसील प्रशासन ने जांच कराया तो बात सही निकली। शुक्रवार को तहसीलदार अमित त्रिपाठी के नेतृत्व में राजस्व कर्मियों ने पहुंचकर दरवाजे के सामने बनी दीवार को गिरवा दिया।
तहसील प्रशासन की इस कार्रवाई से ग्राम समाज की भूमि कब्जा करने वाले में लोगों में भय व्याप्त है। तहसीलदार अमित त्रिपाठी में बताया कि कोई भी सरकारी जमीन को कब्जा करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी ।
विज्ञापन
अगर आप बी.टेक, पालिटेक्निक, बीए, बीएससी, बीकाम, एमए, एमएससी, एमकाम के साथ साथ बीएड, बीटीसी, बी. फार्मा, डी. फार्मा, व अन्य डिप्लोमा के लिए कालेज खोज रहें हैं
तों आज हीं ज्वाइन करें अम्बिका प्रसाद इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी एण्ड पॉलीटेक्निक ।
