रिपोर्ट – चन्दन अग्रहरि शाहगंज, जौनपुर । बुधवार को मनबढ़ दबंगो ने एक समाज सेवी को लाठी डंडे से पीट कर बुरी तरह घायल कर दिया।
जानकारी के अनुसार नगर के मुहल्ला इराकियाना निवासी समाजसेवी शफअत अशफाक पुत्र स्व. अशफाक ने कोतवाली में नगर के घासमंडी रोड पुरानी बाज़ार निवासी पाँच दबंगों के खिलाफ लिखित तहरीर देते हुए आरोप लगाया की वह नगर के बारादरी स्थित अपने ज़मीन की साफ सफाई कर रहा था।की तभी उक्त सभी गोलबंद होकर लाठी डंडे लेकर पहुंचे और भद्दी भद्दी गालियां देते हुए मारे पीटे और बोले की दोबारा नज़र मत आना और जान से मारने की धमकी भी दी।
भुगतभोगी ने मामले की सूचना कोतवाली पुलिस की दे दी है।
[td_block_11 custom_title="खबरे आज की " sort="random_today" block_template_id="td_block_template_8" border_color="#f91d6e" accent_text_color="#1a30db"]