मुंगराबादशाहपुर , जौनपुर । तहसील क्षेत्र के पवारा थानान्तर्गत महेशगंज स्थित चन्द्रा कैमेस्ट्री क्लासेज में थानाध्यक्ष पवारा सैय्यद मुन्तजिर हुसैन ने महिला शसक्तिकरण के मद्देनजर आज कोचिंग संस्थान में जाकर बालिकाओं को जागरूक किया और कहा कि यदि आप लोगो को किसी प्रकार की कोई परेशानी होती है तो आप तत्काल हमसे हमारे मोबाईल पर सम्पर्क करे जिससे हम आपकी मदद कर सके । इसी के साथ उन्होंने यह भी कहा कि आप लोग मास्क पहने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करे जिससे हम कोरोना जैसी वैश्विक महामारी को हरा सके। महिला शसक्तिकरण मिशन में थानाध्यक्ष के साथ का० विमल दुबे , रणविजय यादव ,का० शक्ति सिंह के
साथ कोचिंग के डायरेक्टर एस0 चन्द्रा , पवन चौहान, इन्द्रजीत यादव , विजय राय , जे पी मौर्या सहित सभी अध्यापक मौजूद रहे ।