केराकत । आगामी त्योहारों धनतेरस,दीपावली व भइय्या दूज के सम्बन्ध में रविवार को केराकत कोतवाली प्रांगण में शांति समिति की बैठक तहसीलदार राम सुधार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।बैठक में तहसीलदार महोदय ने सभी त्योहारों को शान्ति और सौहार्द्र पूर्ण वातावरण में मनाने की अपील किया।
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विनय प्रकाश सिंह ने त्योहारों के लिये शासन से प्राप्त गाइड लाइन को विस्तारपूर्वक समझाया।इस के अतिरिक्त श्री सिंह ने सुरक्षा की दृष्टि से व्यापारियों को सतर्कता बरतने के अनेक उपाय भी बताये।
अध्यक्ष नगर पंचायत विजय कुमार गुप्त ने नगरवासियों और व्यापारियों की ओर से प्रशासन को हर सम्भव सहयोग के लिये आश्वस्त किया।
मरकज़ी सीरत कमेटी के संरक्षक डॉ सैय्यद अहमद मुज्तबा ने भी बैठक को सम्बोधित किया।
बैठक में मुख्य रूप से नगर व्यापार मण्डल की दोनों इकाइयों के अध्यक्ष क्रमशः मनोज जायसवाल व प्रदीप कुमार गुप्त पिंकू डॉ बहादुर अली खान,सभासद क़याम खान,मनोज कमलापुरी,हाजी तारिक़ उर्फ बचाऊ क़ुरैशी, शिवबदन यादव मुनीर अहमद,वकील अंसारी अशोक जायसवाल,घनश्याम जायसवाल सुनील गुप्ता मैनेजर, आदि ने मुख्य रूप से भाग लिया।