चंदवक, जौनपुर । थाना परिसर में क्षेत्राधिकारी सुशील कुमार सिंह द्वारा सर्राफा व्यवसाई व रामलीला समिति के लोगों के साथ बैठक की व्यवसायियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए सीसीटीवी लगाने के निर्देश दिए। रामलीला मे सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए गोला बनाकर रामलीला करने की सलाह दी व सड़क किनारे रामलीला न करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देशित किया कि दुर्गा प्रतिमा सड़क किनारे न लगाएं घरों में दुर्गा प्रतिमा स्थापित कर पूजन अर्चन करें। इस दौरान चंद्रिका यादव, भगवती सेठ, भोला सेठ, राकेश, रविंदर आदि लोग मौजूद रहे ।
जमीनी विवाद में पुलिस ने आठ महिलाओं सहित ग्यारह लोगों का शांति भंग में किया चालान
वर्चस्व की लड़ाई में दो पक्षो की महिलाएं हुई आमने सामने की मारपीट
चंदवक, जौनपुर । थानाक्षेत्र के गोनौली गांव की दो पक्षों की महिलाओं के बीच उस समय गाली गलौज,हाथापाई व मारपीट हो गया जब दोनों एक पुराने धर्मशाला पर अपना कब्जा जमाना चाह रहे थे।
घटना शनिवार सुबह की है।डोभी रेलवे स्टेशन के समीप एक पुराना धर्मशाला है।धर्मशाला पर सुरसत्ती जायसवाल अपने परिजनो संग कब्जा जमाना चाह रही थी।यह दुसरे पक्ष के लोगों को नागवार लगी।बस क्या था दोनों पक्षों की महिलाएं आपस में भिड़ गई और गाली गलौज के बाद हाथा पाई शुरु हो गया।घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर तत्परता दिखाते हुए महिला पुलिस बल के सहयोग से आठ महिलाओं व तीन पुरुषों को पकड़ कर थाने लायी ।जिसमे एक पक्ष के सुरसत्ती देवी,आशीष जायसवाल,मुनिता देवी,पिंकी जायसवाल,संगीता जायसवाल तथा दुसरे पक्ष से दया कान्त यादव,सर्मिला देवी,गायत्री देवी,अनिता देवी,मुन्नी व रवि यादव को शांती भंग में पाबंद कर चालान कर दिया।