रियल व्यू न्यूज, मुंबई । पूरे मुंबई महानगर क्षेत्र में एक पावर ग्रिड की विफलता की वजह से अधिकांश क्षेत्र इस समय बिना बिजली के हैं। कई अस्पतालों में बिजली न होने से अव्यवस्था फैल गयी है। बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट (BEST) इलेक्ट्रिसिटी ने एक ट्वीट में कहा कि टाटा से आने वाली विद्युत आपूर्ति विफलता के कारण विद्युत आपूर्ति बाधित है। असुविधाओं का अफसोस है ।
बता दें कि पोवई, मारोल, गोरेगांव, वर्सोवा, चंदीवली, नवी मुंबई, ठाणे शहर, ठाणे ग्रामीण, अंधेरी चकला, जेबी नगर, मेघवाड़ी, जोगेश्वरी, सर्वोदय नगर, कोंकण नगर, हंजार नगर, पूनम नगर सहित क्षेत्र बिजली आपूर्ति बंद हैं। इस बीच, ग्रिड में खराबी के कारण मुंबई उपनगरीय ट्रेन सेवाएं भी हिट हो गई हैं।
सड़कों पर ट्रैफिक लाइट सिस्टम भी प्रभावित हुआ है। विद्युत व्यवस्था कब तक बहाल होगी इस बारे में अभी तक कोई विभागीय जानकारी नही दी गई हैं ।