33.1 C
Delhi
Saturday, June 10, 2023

तेज रफ्तार का कहर : बेकाबू ट्रक ने तीन को उड़ाया दो की मौत एक गंभीर #Realviewnews

जरूर पढ़े

रिपोर्ट – चन्दन अग्रहरि

शाहगंज, जौनपुर । स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के डिहवा भादी लखनऊ बलिया मार्ग पर रविवार की सुबह 8 बजे तेज़ रफ्तार बेकाबू ट्रक ने दो लोगो को रौंदते हुए सुल्तानपुर की तरफ भाग निकली सरपतहा थाना क्षेत्र के सराय मोहिउद्दीनपुर पेट्रोल पम्प के निकट एक साइकिल सवार को रौंदते हुए सड़क किनारे गढ्ढे में उतर गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह 8 बजे आजमगढ़ की तरफ से आरही तेज रफ्तार बेकाबू सीमेंट लदी ट्रक(ट्रेला) यूपी 44 एटी 13588 ने शाहगंज थाना क्षेत्र के डिहवा भादी लखनऊ बलिया मार्ग पर नीना अस्पताल के निकट घर के सामने कुल्हड़ सूखने के रख रही महिला गौरी देवी 50 पत्नी नन्दलाल प्रजापति निवासी डिहवा भादी को बुरी तरह कुचल दिया जिससे उसकी घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई उसी के बगल सब्जी लादकर मंडी जा सिनोद 25 पुत्र नन्दलाल राजभर निवासी डिहवा को टक्कर मार दी जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया ट्रक चालक ट्रक(ट्रेलॉ )लेकर सुल्तानपुर की तरफ भाग निकला रास्ते में सराय मोहिउद्दीनपुर बाजार के पास पेट्रोल पम्प के निकट सायकल सवार मो रहमान 50 पुत्र मो कुर्बान निवासी सराय मोहिउद्दीनपुर को रौद दिया जिससे घटना स्थल पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई ट्रक ड्राईवर ट्रक( ट्रेला) लेकर सड़क किनारे गढ्ढे में उतर गई। इस घटना की जानकारी मिलते ही घटना स्थल पर प्रभारी निरीक्षक दुर्गेशवर मिश्रा दल बल सहित मौके पर पहुंचे तथा उप जिलाधिकारी राजेश वर्मा उप पुलिस अधीक्षक अंकित कुमार तहसीलदार अभिषेक राय मौके पर मौजूद रहे घटना स्थल पर सैकड़ों की संख्या में पहुंचे ग्रामीणों ने लखनऊ बलिया मार्ग को जाम लगा दिया घंटो जाम लगा रहा पुलिस ने काफी मस्ककत के बाद जाम खुलवाया व शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर प्रभारी निरीक्षक सरपतहा जय प्रकाश सिंह ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और ड्राईवर को गिरफ्तार कर लिया है घटना से परिवार वालो में कोहराम मचा हुआ है। क्षेत्र में दहशत का माहौल है

spot_imgspot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

पॉपुलर

शिक्षा को अवसर में बदलने की चुनौती #Realviewnews

रीयल व्यू न्यूज ।  (शिक्षक दिवस पर आमंत्रित लेख)   लेख - अनिल यादव ( मैनेजमेंट गुरु )   लंबे अरसे के बाद आई...

अन्य

- Advertisement -spot_img

More Articles Like This