डोभी, जौनपुर । आज दोपहर में अचानक हुयी तेज बारिश के दौरान चन्दवक थाना परिसर में स्थित वर्षों पुराने पीपल के पेड़ का आधा हिस्सा गिर गया । प्राप्त जानकरी के अनुसार थाना कैंपस में स्थित मंदिर के पीछे उगे वर्षों पुराने पीपल के पेड़ का आधा भाग अचानक भरभरा के गिर गया । संयोगवश तेज बारिश के वजह से पेड़ के नीचे कोई नहीं था । जिससे किसी प्रकार की कोई दुर्घटना नहीं हुई ।
[td_block_11 custom_title="खबरे आज की " sort="random_today" block_template_id="td_block_template_8" border_color="#f91d6e" accent_text_color="#1a30db"]