शाहगंज, जौनपुर । जन कल्याण सेवा संस्थान के अध्यक्ष अफजल खान ने बारादरी के समीप तालाब पर किए गए अतिक्रमण को हटवाने व लोगों के घरों की जाल निकासी को सुचारु कराने की मांग की है। उप जिलाधिकारी को दिए गए पत्रक में समाज सेवी ने राजस्व कर्मियों पर गलत रिपोर्ट लगाकर अधिकारियों को गुमराह करने का आरोप लगाया है।
एसडीएम को दिए पत्रक में कहा कि एक मनबढ़ व्यक्ति के द्वारा तालाब पर कब्जा किया गया है। जिसपर चारों तरफ से कंटीला तार लगा दिया गया है। एक तरफ पक्का निर्माण कराकर लोगों के घरों से निकलने वाले पानी को तालाब में जाने से रोक दिया है। उक्त मामले को लेकर तीन महीने पूर्व दो समुदाय के लोग आमने सामने हो गए थे। जिसमें पुलिस के साथ भी अभद्रता हुई थी। बावजूद इसके मामले का कोई समाधान नहीं निकल सका। समाजसेवी ने दिए गए प्रार्थना पत्र में कहा कि उक्त मामले की जांच करने वाले लेखपाल व कानून गो दबंग के प्रभाव में आकर गलत रिपोर्ट लगाकर अधिकारियों को गुमराह कर रहे हैं। जल निकासी न होने से सड़क पर नालियों का पानी जमा होने से संक्रमण रोगों के फैलने का खतरा बना है।
[td_block_11 custom_title="खबरे आज की " sort="random_today" block_template_id="td_block_template_8" border_color="#f91d6e" accent_text_color="#1a30db"]