खुटहन (जौनपुर) । पिलकिछा सेंवई नाले के पास से सोमवार को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक युवक को अवैध तमंचा जिन्दा कारतूस और दस हजार नकदी सहित गिरफ्तार कर लिया। आवश्यक कार्यवाही के बाद उसे चलान न्यायालय भेज दिया गया। थानाध्यक्ष विजय शंकर सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर पिलकिछा गांव के तरवां मजरा निवासी राहुल यादव को हिरासत में लिया गया। तलाशी के दौरान उसके पास से एक अवैध तमंचा, जिन्दा कारतूस और दस हजार रुपये बरामद किया गया।