32.1 C
Delhi
Saturday, June 10, 2023

बजरंगनगर पिएसी पर विश्व एड्स दिवस पर गोष्ठी संपन्न #Realviewnews

जरूर पढ़े

स्वस्थ शरीर के लिए कोशिका प्रतिरक्षा जरूरी : डा. एस. के वर्मा

रिपोर्ट – वारीन्द्र पाण्डेय 

डोभी, जौनपुर । बजरंग नगर में स्थित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र पर रविवार को विश्व एड्स दिवस गोष्ठी का आयोजन किया गया । गोष्ठी की अध्यक्षता कर रहे सीएचसी डोभी के चिकित्सा अधीक्षक डा. एस. के. वर्मा ने बताया कि इस वर्ष विश्व एड्स दिवस 2020 वैश्विक एक जुटता व साझा जिम्मेदारी के थीम पर आधारित है । जिसके बल पर पूरे विश्व से एड्स कों खतम करनें का संकल्प और भी मजबूत हुआ है । इस अवसर पर डा. आरपी मौर्या ने बताया कि यह बीमारी हमारे मानव शरीर की रक्षा प्रणाली, प्रतिरक्षा प्रणाली एवं एम्युनिटी सिस्टम को कमजोर करती है । ऐसे रोग से लड़ने वाली कोशिकाओं के कमजोर होने से शरीर की डब्लूबीसी कमजोर व शिथिल पड़ जाती है, जो सेहत के लिए हानिप्रद है । इसकी वजह से अनेक बीमारियों के संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है । इस कड़ी में डा. मोदी ने एड्स के लक्षणों कों बताते हुआ कहा ” बुखार, वजन गिरना, पसीना आना, सर्दी – खांसी व त्वचा रोग होता है । बचाव ही इसका एकमात्र उपाय है । गोष्ठी के समापन पर सहायक लिपिक मनोज सिंह ने बताया कि एड्स से बचाव हेतु जागरूकता अभियान चलाने के लिए समस्त अधिकारी व कर्मचारि ग्रामीण स्तर पर प्रचार अभियान चलाकर इसके रोक थाम हेतु लोगों कों जागरूक करनें में जुटें हुए है । वहीं डा. वर्मा ने कहा कि एड्स का वायरस असुरक्षित यौन संबंधों, संक्रमित ब्लड चढ़ाने एवं गर्भवती मां से बच्चें में फैलता है । इसलिए इस बीमारी से लोगों का सतर्क व जागरूक होना जरूरी है । इस अवसर पर बजरंगनगर भाजपा मंडल अध्यक्ष संजय सिंह, रामदयाल सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहें ।

विज्ञापन

उच्च शिक्षा का बेहतर शिक्षण संस्थान, वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय से संबद्ध
आचार्य बलदेव ग्रुप आफ इन्स्टिट्यूशन, कोपा, पतरही, जौनपुर । 
प्रबंधक – अनिल यादव मैनेजमेंट गुरु 

spot_imgspot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

पॉपुलर

शिक्षा को अवसर में बदलने की चुनौती #Realviewnews

रीयल व्यू न्यूज ।  (शिक्षक दिवस पर आमंत्रित लेख)   लेख - अनिल यादव ( मैनेजमेंट गुरु )   लंबे अरसे के बाद आई...

अन्य

- Advertisement -spot_img

More Articles Like This