33.1 C
Delhi
Saturday, June 10, 2023

डोभी : समाजसेवी आलोक सिंह के रहस्यमय परिस्थितियों में गायब होने को लेकर पुरेदिन हलकान रही पुलिस #Realviewnews

जरूर पढ़े

बीती रात दस बजे परिजनों को एसएमएस कर पुलिस द्वारा कस्टडी में लेने की दी थी सूचना

डोभी, जौनपुर ।  लाखों युवाओं के आईकान एवं टारगेट विथ आलोक कोचिंग ( इलाहाबाद ) के संचालक, डोभी क्षेत्र के बीरीबारी गांव निवासी समाजसेवी आलोक सिंह के मंगलवार रात रहस्यमय परिस्थितियों में गायब होने की सूचना पर पुलिस दिनभर हलकान रहीं । उनके द्वारा रात में स्वजनों व परिचितों को एसएमएस कर पुलिस द्वारा कस्टडी में लिए जाने की सूचना दिए जाने पर सुबह होते ही सैकड़ों की संख्या में आक्रोशित महिला पुरूष समर्थक थाने पहुंच गए और रिहाई की मांग करने लगे । जिसके बाद पुलिस द्वारा गिरफ्तारी से इनकार करने पर रहस्य और गहरा गया । चचेरे भाई की तहरीर पर पुलिस तीन टीमों का गठन कर सुरागकशी में लगीं हुईं हैं ।

टारगेट विथ आलोक कोचिंग के संचालक एवं युवा समाजसेवी आलोक सिंह । ( फाईल फोटो )

बताते चले कि बीरीबारी गांव निवासी समाजसेवी आलोक कुमार सिंह मंगलवार रात घर से चार पहिया वाहन से चंदवक बाजार आए और ड्राइवर को वापस भेज दिया । रात करीब साढ़े दस बजे अपने चचेरे भाई व एक परिचित जिसके मां के हत्यारों को पकड़ने के लिए एक दिन पहले थाने पर ग्रामीणों संग प्रदर्शन किया था को एसएमएस कर पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लेने की सूचना दी । जिसपर सभी परेशान हो उठे ।अल सुबह उनको पुलिस कस्टडी से छुड़ाने के लिए सैकड़ों की संख्या में आक्रोशित महिला पुरूष समर्थक थाने आ डटे । पुलिस द्वारा गिरफ्तारी से इनकार करने पर रहस्य और गहरा गया । काफी देर तक पुलिस गिरफ्तारी से इनकार करती रही और आक्रोशित समर्थक छोड़ने के लिए अड़े रहे ।इस बीच सूचना पर कोतवाल केराकत विनय प्रकाश सिंह भी मय फोर्स पहुंच गए । अफरा तफरी के माहौल में चचेरे भाई तेजप्रताप सिंह ने घटना के संबंध में लिखित तहरीर दी । समाचार संप्रेषण तक पुलिस कोई सुराग नहीं लगा सकी थी । इस संबंध में थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार पांडेय का कहना है कि घटना के संबंध में तहरीर मिली है । तीन टीमों का गठन कर तलाश की जा रही है । उनके मिलने पर ही सही सही जानकारी मिल पाएंगी ।

विज्ञापन

गांव की जनता करे पुकार,
शिवबालक हों फिर एक बार

उच्च शिक्षा का बेहतर शिक्षण संस्थान, वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय से संबद्ध

आचार्य बलदेव ग्रुप आफ इन्स्टिट्यूशन, कोपा, पतरही, जौनपुर । 

प्रबंधक – अनिल यादव मैनेजमेंट गुरु 

spot_imgspot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

पॉपुलर

शिक्षा को अवसर में बदलने की चुनौती #Realviewnews

रीयल व्यू न्यूज ।  (शिक्षक दिवस पर आमंत्रित लेख)   लेख - अनिल यादव ( मैनेजमेंट गुरु )   लंबे अरसे के बाद आई...

अन्य

- Advertisement -spot_img

More Articles Like This