
उम्मीदवार ठोक रहें ताल
डोभी, जौनपुर । स्थानीय ब्लाक के लगभग सभी गांवों में पंचायत चुनाव कों लेकर सरगर्मी तेज हो गयी है । क्षेत्र के महत्वपूर्ण चट्टी – चौराहों पर उम्मीदवारों की लोकप्रियता के चर्चे शुरू हो गये है । रियल व्यू न्यूज के सूत्रों की माने तो प्रत्येक गांव में प्रत्याशी चिन्हित हो गए है । कुछ गांवों में पुराने प्रत्याशी पुनः ताल ठोंकने की जुगत में है तों कुछ गांवों में नवयुवक सामने आकर कड़ी चुनौती देने कों तैयार है ।
बीते रविवार कों पंचायती राज मंत्रालय ने बातचीत में कहा कि 15 मार्च से 30 अप्रैल के बीच त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव संपन्न होगा । यह बात लोगों तक जंगल में आग कि तरह फैल गयी और प्रत्याशी अपनी अपनी कठबइठी बिठाने में लग गए ।
बता दें कि जनपद में परिसीमन का कार्य पूर्ण हो चुका है । 2015 में पंचायत चुनाव के परिसीमन में चक्रानुक्रम आरक्षण पूरा हो गया था अतः सभी सीटों पर नये सिरे से आरक्षण का निर्धारण किया गया है । सनद रहें कि जिला पंचायतों का आरक्षण राज्य मुख्यालय से तय होता रहा है । वही ग्राम पंचायत व क्षेत्र पंचायत की सीटों का आरक्षण जिला मुख्यालय से ही तय किया गया है ।
बात अगर डोभी की करें तों यहां जिलापंचायत की तीन सीटें है जिसमे से दो सीटें अनुसूचित जाती के खाते में हैं तो एक सीट अनारक्षित ( सामान्य ) है । दो सीटों ( वार्ड संख्या 81 व 83 ) के अनुसूचित जाती के लिये आरक्षित होने से ओबीसी व सामान्य वर्ग के बहुत सारे प्रत्याशी वार्ड संख्या 82 की अनारक्षित सीट पर दावा ठोंक रहें हैं ।
वहीं बात अगर ग्राम पंचायतों की करें तों यहां बड़ी ग्राम पंचायतों में अधिकाधिक सीटें सामान्य हुई है । जिसे देखते हुये सभी वर्गों में चुनाव कों लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है । वही इस क्षेत्र की विभिन्न ग्राम पंचायतों की ज्यादातर सीटों पर विभिन्न वर्गों की महिलाओं को मौका दिया गया है । इसी क्रम में डोभी ब्लाक के प्रमुख पद की सीट का आरक्षण भी महिला ( कोई भी ) के लिये किया गया है ।
विज्ञापन

विजय यादव, बाँवरिया ।
ग्रा. व पो. हरिहरपुर, वि.ख. डोभी, जौनपुर ।


प्रो. सूरज सोनी, लाईन बाजार चौराहा, निकट हनुमान मंदिर, जौनपुर ।