37.1 C
Delhi
Thursday, June 8, 2023

डोभी : भारी विरोध के चलते नही हुआ शहीद मनीष सिंह स्मृति द्वार का शिलान्यास #Realviewnews

जरूर पढ़े

डोभी, (जौनपुर) । क्षेत्र के बीरीबारी बाजार में बलिदानी सैनिक मनीष सिंह स्मृति द्वार का शिलान्यास ग्रामीणों के भारी विरोध के चलते गुरुवार को स्थगित हो गया। ग्रामीणों का कहना है स्थान पर स्मृति द्वार का शिलान्यास प्रस्तावित है, वह मार्ग बलिदानी के गांव मढ़ी तक नहीं जाता क्योंकि बीच में रेलवे लाइन बाधित करती है। उनकी मांग है कि स्मृति द्वार का निर्माण सीएचसी के सामने से मड़ार होते हुए मढ़ी जाने वाले मार्ग पर किया जाए।

विरोध के लिये जुटी महिलाएं

मढ़ी गांव निवासी बलिदानी सैनिक मनीष सिंह की स्मृति में बीरीबारी बाजार से गांव में जाने वाले रास्ते पर द्वार का निर्माण प्रस्तावित है। इसके लिए विधायक निधि से धनराशि अवमुक्त हो चुकी है। गुरुवार को स्मृति द्वार निर्माण के लिए भूमि पूजन होना था। इससे पहले ही ग्रामीणों ने विरोध शुरू कर दिया। बड़ी संख्या में महिलाओं ने पहुंचकर भूमि पूजन रोक दिया। पता चलते ही कई थानों की फोर्स आ गई। ग्रामीणों का कहना था कि जिस मार्ग पर स्मृति द्वार का शिलान्यास किया जा रहा है वह रेलवे लाइन के कारण बाधित होने से मढ़ी गांव तक नहीं जाता। इस मार्ग पर निर्माण किसी कीमत पर नहीं होने दिया जाएगा। बीरीबारी के प्रधान व समाजसेवी आलोक कुमार सिंह का कहना है कि गांव के तीन स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे, जिन्होंने देश को आजाद कराने में अहम भूमिका निभाई थी। उनकी स्मृति में द्वार का निर्माण किया जाना प्रस्तावित है। जिस मार्ग पर बलिदानी स्मृति द्वार बनाने का ग्रामीण विरोध कर रहे हैं, वह मार्ग मनीष सिंह के गांव नहीं जाता। सीएचसी के सामने से स्मृति द्वार का निर्माण होने पर भरपूर सहयोग किया जाएगा। यदि प्रस्तावित स्थल पर दोबारा शिलान्यास का प्रयास किया गया तो फिर विरोध किया जाएगा। ग्रामीणों के विरोध को देखते हुए शिलान्यास कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया।

विज्ञापन

अनिल यादव मैनेजमेंट गुरु की तरफ से नववर्ष की अग्रिम शुभकामनाएं !

अनिल यादव ( मैनेजमेंट गुरु )
spot_imgspot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

पॉपुलर

शिक्षा को अवसर में बदलने की चुनौती #Realviewnews

रीयल व्यू न्यूज ।  (शिक्षक दिवस पर आमंत्रित लेख)   लेख - अनिल यादव ( मैनेजमेंट गुरु )   लंबे अरसे के बाद आई...

अन्य

- Advertisement -spot_img

More Articles Like This