रिपोर्ट – निरंजन ओझा मोनू
चंदवक, जौनपुर । हाथरस की दुष्कर्म पीड़िता को न्याय व दोषियों को फांसी की सजा दिलाने की मांग को लेकर समाज सेवी अजीत सिंह व भाजपा नेता अजीत यादव के नेतृत्व में भारी संख्या कई जगह से काफी संख्या में महिला व पुरुष चंदवक पुरानी बाजार, सहित अन्य सभी मार्गों का कैंडिल लेकर भ्रमण किया। उक्त मार्च अम्बेडकर प्रतिमा से प्रारंभ कर चौराहा स्थित गांधी पार्क पर समाप्त हुआ। इस अवसर पर जितेंद्र, राजेश सिंह उर्फ पिंटू,सतेंद्र,आनंद ,रामसेवक,प्रिंस कुमार,प्रवेश,जयकेश, निखिल कुमार सहित अन्य लोग रहे।
विज्ञापन