
जौनपुर । जिले के लगभग प्रत्येक सीट पर जिलापंचायत सदस्य प्रत्याशी चिन्हित हो चुके है । इसी क्रम मे डोभी के वार्ड संख्या 83 के अनुसूचित महिला सीट पर अशोक महाजन की पत्नी आरती महाजन चुनाव में अपनी दावेदारी ठोंक रही है । पिछले कुछ वर्षों से भाजपा कार्यकर्ता के रूप में सक्रिय राजनीति में रहने वाले अशोक महाजन डोभी के हिसामपुर गांव के मूल निवासी है । इनके रजनैतिक करियर की बात करें तो ये पूर्व में डोभी भाजपा अनुसूचित मोर्चा के मंडल अध्यक्ष रह चुके है ।
इसी दम पर ये पार्टी से आस लगाकर जनता से समर्थन मांग रहे है । रियल व्यू न्यूज के प्रतिनिधि को अशोक ने बताया कि उनका लक्ष्य वार्ड संख्या 83 को चमकाना है । गांवों मे इंटरलाकिंग ईंट, दो गांवों कों जोड़ने के लिये सुलभ रास्ता, शौचालय इत्यादि बनवाना ही अशोक का लक्ष्य है । इनकी पत्नी व वार्ड 83 से जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी आरती महाजन का कहना है कि वह अपने पति के सपनों को आगे बढ़ाते हुए जीतने के बाद क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करेंगी ।
विज्ञापन
वादा नही, इरादा लेकर आयी हूं !
डोभी के वार्ड संख्या 83 से जिलापंचायत सदस्य पद की प्रत्याशी आरती महाजन पत्नी अशोक महाजन ग्रा. हिसामपुर, डोभी, जौनपुर ।

डोभी के वार्ड संख्या 83 से जिलापंचायत सदस्य पद की प्रत्याशी आरती महाजन पत्नी अशोक महाजन ग्रा. हिसामपुर, डोभी, जौनपुर ।