33.1 C
Delhi
Saturday, June 10, 2023

डोभी के लोगों ने कैंडिल मार्च निकाल, हाथरस की निर्भया के लिए मांगा न्याय #Realviewnews

जरूर पढ़े

रिपोर्ट – निरंजन ओझा मोनू 
डोभी, जौनपुर । हाथरस की निर्भया को न्याय दिलाने हेतु डोभी क्षेत्र के सैकड़ो महिलाओ व पुरुषों ने कैंडिल मार्च के साथ नारेबाज़ी कर जुलूस निकाला । लोगों का हुजूम जब चन्दवक चौराहे पर पहुंचा तो वहां पर उनके द्वारा एक श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गयी । सभा के संबोधन में भासपा के नेता राजनाथ ने सरकार की नाकामियो को गिनाया । भासपा के नेता ने कहा कि इस सरकार में लूट, हत्या व बलात्कार का बाजार खुला है । इस सरकार में कोई सुरक्षित नही है। पूर्व ब्लाक प्रमुख व कार्यक्रम संचालक जयप्रकाश राम ने कहा कि सरकार को इस मुद्दे पे इस्तीफा दे देना चाहिए, प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगाना जरूरी है । सभा को संबोधित करने में सपा नेता योगेंद्र सिंह, गोपाल शर्मा व के एल सोनकर रहे। इस अवसर पर धीरेंद्र लाला, दीना नाथ भास्कर, घनश्याम सिंह, राम प्रसाद सोनकर, निरंजन जी, त्रिलोकी मौर्या, मनीषा, शशिकला, पूजा, आरती, तारा, सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

spot_imgspot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

पॉपुलर

शिक्षा को अवसर में बदलने की चुनौती #Realviewnews

रीयल व्यू न्यूज ।  (शिक्षक दिवस पर आमंत्रित लेख)   लेख - अनिल यादव ( मैनेजमेंट गुरु )   लंबे अरसे के बाद आई...

अन्य

- Advertisement -spot_img

More Articles Like This