नवाचार व कर्तव्य परायणता के लिये हुआ हुआ सम्मान
रीयल व्यू न्यूज, चंदवक।
शिक्षक दिवस पर डोभी ब्लाक के पांच शिक्षकों को जिलाधिकारी ने उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है। जनपद मुख्यालय पर आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में डोभी के हरिहरपुर कम्पोजिट विद्यालय के प्रधानाध्यापक अशोक कुमार सिंह, प्रा.वि. रामदेवपुर के प्रधानाध्यापक विजय कुमार यादव, कम्पोजिट विद्यालय अमरौना के स.अ. श्यामनारायण यादव, पूर्व माध्यमिक विद्यालय के स.अ. संजय कुमार यादव व रामचंद्र, इंचार्ज प्रधानाध्यापक बोडसर कला को शिक्षा में नवाचार एवं विद्यालय की साज सज्जा के साथ कर्तव्य परायणता के लिए सम्मानित किया ।
जिलाधिकारी द्बारा सम्मानित किए जाने वाले शिक्षकों ने कहा कि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं खंड शिक्षा अधिकारी डोभी, यशवंत सिंह के कुशल निर्देशन में कार्य करने के चलते हम लोगों को यह सम्मान प्राप्त हुआ है । इस सम्मान से हमें और उत्कृष्टता से कार्य करने कि प्रेरणा मिली है ।
विज्ञापन
अनिल यादव ( मैनेजमेंट गुरु ) की तरफ से सभी सम्मानित शिक्षकों को ढ़ेर सारी शुभकामनाए ।