एक बूथ तीस यूथ के फार्मूले पर हम सभी करें काम : सन्तोष गिरि
रिपोर्ट – आरिफ अंसारी
केराकत, जौनपुर । संगठन ही दल की रीड़ होता है मजबूत संगठन के बिना पार्टी को चुनाव में सफलता मिलना असंभव होता है।
उक्त बातें कांग्रेस के जिला सचिव डॉ संतोष कुमार गिरि नें संगठन सृजन अभियान के तहत बुधवार को विकास खण्ड केराकत के ग्राम डेढुवाना में न्याय पंचायत स्तरीय संगठनात्मक मीटिंग में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में कांग्रेस नेता डॉक्टर संतोष कुमार गिरि ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान समय में देश विषम् परिस्थितियों से गुजर रहा है देश की सत्ता निरंकुश एवं अलोकतांत्रिक विचारधारा के लोगों के हाथों में फस गई है। देश की जनता कुशासन का शिकार हो रही है ऐसे में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता घर-घर जाकर पार्टी की नीतियों से लोगों को बताते हुए अधिक से अधिक सक्रिय कार्यकर्ताओं का मजबूत संगठन तैयार करें। कार्यक्रम का सन्चालन कर रहे केराकत ब्लॉक अध्यक्ष लालता चौधरी नें कहा कि एक बूथ तीस यूथ के फार्मूले पर हम सभी काम करें। गांँव गांँव जाकर हम कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों को जनता से बतायें। कांग्रेस ही इस देश की रीढ़ है। बैठक में अजीत कुमार सिंह,सम्भू सरोज ग्राम प्रधान,समर नाथ,राज मडी़,अजीत सिंह,बेचन वर्मा, आदि लोग शामिल रहे।
विज्ञापन
उच्च शिक्षा का बेहतर शिक्षण संस्थान, वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय से संबद्ध
आचार्य बलदेव ग्रुप आफ इन्स्टिट्यूशन, कोपा, पतरही, जौनपुर ।
प्रबंधक – अनिल यादव मैनेजमेंट गुरु