जौनपुर।मतदाताओं का जागरूक करने के लिए शनिवार को डीएम मनीष कुमार वर्मा ने मतदाता जागरूकता एक्सप्रेस को कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि एक-एक मत बहुत जरूरी है। सात मार्च को जनपदवासी भारी से भारी संख्या में अपने मत का प्रयोग करके मजबूत लोकतंत्र का निर्माण करें। मतदाता जागरूकता एक्सप्रेस जनपद के प्रमुख चौराहों पर जागकर मतदाताओं को 7 मार्च 2022 को अपना मतदान करने के लिए जागरूक किया। शहर के ओलदगंज, सद्भावना पुल, शाही किला, अटाला मस्जिद, शिया कॉलेज, भंडारी रेलवे स्टेशन, शकरमंडी, कुत्तूपुर तिराहा, पचहटिया, सिपाह चौराहा, जेसीज चौराहा, टीडी कालेज, लाइन बाजार चौराहा, पॉलिटेक्निक चौराहा, नईगंज चौराहा आदि क्षेत्रों में पहुंचत कर मतदान के लिए जागरूक किया। मतदाता जागरूकता एक्सप्रेस बस में टीडी महिला महाविद्यालय की एनएसएस की छात्राएं व जनक कुमारी इंटर कॉलेज के छात्र- छात्राएं साथ साथ चल रहे थी। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया। वोट डालने चलो रे साथी- लोकतंत्र के बनो बाराती। महिला-पुरुष हो या दिव्यांग, शत-प्रतिशत करें मतदान, जैसे स्लोगन के माध्यम से मतदान के लिए प्रेरित किया।