राजधानी लखनऊ के महानगर थाने में डीआईजी वायरलेस अनिल कुमार समेत चार लोगों पर धोखाधड़ी और पैसा हड़पने की एफआईआर दर्ज हुई। डीआईजी पर आरोप है कि उन्होंने रुपयों की जरूरत बताकर फ्लैट बेचने के नाम पर सरिया कारोबारी से एडवांस रकम हड़प लिए।
डीआईजी साहब अब न तो एडवांस लौटा रहे हैं और न ही फ्लैट बेच रहे हैं। पीड़ित व्यापारी ने महानगर कोतवाली में डीआईजी अनिल कुमार और उनकी पत्नी पुष्पा अनिल समेत चार लोगों पर एफआईआर दर्ज कराई है।