27.1 C
Delhi
Monday, March 27, 2023

ट्रेन से उतरते समय युवक का पैर कटा

जरूर पढ़े

डोभी , जौनपुरऔड़िहार-जौनपुर रेल प्रखंड पर स्थित डोभी रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से उतरते वक्त फसकर युवक का पैर कट गया।उसे एम्बुलेंस से सीएचसी डोभी लाया गया जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर देख ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।
बांद्रा गाजीपुर एक्सप्रेस गाजीपुर जाते समय डोभी रेलवे स्टेशन पर रुकी।यात्रा कर रहे मेंहनगर आजमगढ़ थानाक्षेत्र के भरथीपुर मियांपुर निवासी बबलू (45)पुत्र रामकिशुन घर जाने के लिए ट्रेन से उतरने लगे इसी दौरान दरवाजे में पैर फसकर कट गया।आनन फानन में एम्बुलेंस से सीएचसी डोभी लाया गया जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर देख ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।

करंट की चपेट में आने से प्राइवेट लाइनमैन की मौत

रामपुर थाना । क्षेत्र के सीधवन गांव में 11,000 बोल्ट की लाइन पर खंभे पर चढ़कर तार जोड़ रहे एक लाइनमैन की करंट की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई जानकारी के अनुसार मंगलवार की दोपहर लगभग 1:00 बजे शौकत अली उम्र 30 वर्ष पुत्र अली अख्तर निवासी उसरहवा धनुहा रामपुर सिधवन गांव के समीप 11000 बोल्ट लाइन पर खंभे पर चढ़कर काम कर रहा था ग्रामीणों के अनुसार उस समय लाइन बंद थी ,अचानक लाइट आ जाने के कारण युवक करंट की चपेट में आ गया और बुरी तरह से झुलस कर खंबे से नीचे आ गिरा ,खंभे से गिरते ही बुरी तरह से युवक की मौके पर ही मौत हो गई ,परिजनों का कहना था युवक विद्युत उपकेंद्र पर रहकर प्राईवेट लाइनमैन का काम करता था और उस समय शट डाउन करा कर खंभे पर चढ़ा था , परिजनों ने सीधवन चौकी में शव रख कर दोषी यस यच ओ के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग करने लगे इस संबंध में जे ई अरविंद पटेल का कहना है की मृत युवक उनके विभाग का लाइनमैन नहीं था इस संबंध में थानाध्यक्ष रामपुर दिव्य प्रकाश सिंह ने बताया कि मृत युवक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है जांच कर उचित वैधानिक कार्रवाई की जाएगी

spot_imgspot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

पॉपुलर

शिक्षा को अवसर में बदलने की चुनौती #Realviewnews

रीयल व्यू न्यूज ।  (शिक्षक दिवस पर आमंत्रित लेख)   लेख - अनिल यादव ( मैनेजमेंट गुरु )   लंबे अरसे के बाद आई...

अन्य

- Advertisement -spot_img

More Articles Like This