शाहगंज, जौनपुर । शाहगंज क्षेत्र माल गोदाम के समीप चलती ट्रेन में चढ़ते समय युवक ट्रेन से गिर कर गम्भीर रूप से घायल हो गया
मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने जीआरपी पुलिस को सुचना देकर उपचार के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती करा दिया गया।
मिर्जापुर जनपद हलिया तहसील के मानिगड़ा गाँव निवासी राहुल पुत्र बुद्धिमान अपने पिता के मौत की खबर सुन कर अहमदाबाद से साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन पड़क कर अपने घर जा रहा था कि बुधवार की सुबह स्थानीय रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के गलत सुचना पर प्लेट फार्म पर उतर कर अपने घर जाने के लिए स्टेशन से बाहर निकला जब युवक को पता चला कि वह गलत जगह उतर गया तो वापस चलती साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन में चढ़ने की कोशिश में ट्रेन से हाथ फिसलने की वजह से ट्रेन से नीचे गिर गया जिसकी वजह से राहुल का एक पैर ट्रेन की चपेट में आने से कट कर अलग हो गया मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने जीआरपी पुलिस को सुचना देकर उपचार के लिये भर्ती करा दिया जहाँ पर चिकित्सकों ने उसकी हालत गम्भीर बताते हुए जिला अस्पताल मे रेफर कर दिया।
[td_block_11 custom_title="खबरे आज की " sort="random_today" block_template_id="td_block_template_8" border_color="#f91d6e" accent_text_color="#1a30db"]