प्रशस्य जेम्स ( डॉ. संदीप पाण्डेय ) । पता – प्रथम तल, मिश्रा कांप्लेक्स, ओलंदगंज तिराहा, जौनपुर ।
रिपोर्ट – रामाज्ञा यादव
जलालपुर, जौनपुर । स्थानीय थाना क्षेत्र के बाकराबाद गाव के सामने जफराबाद वाराणसी रेल प्रखण्ड के अप लाईन पर बुध्दवार के दिन ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की घटनास्थल पर मौत हो गयी ।बताते है कि विशाल बेनबंशी पुत्र मनोज कुमार बेनबंशी उम्र 19 वर्ष निवासी बाकराबाद अपने खेत की तरफ गया था कि खेत में चर रहे छुट्टा-आवारा पशुओं को खेत से बाहर निकाल कर भगाने की कोशिश कर रहा था कि आवारा पशु रेलवे लाईन की तरफ भागने लगे पशुओ को रेलवे लाईन पर जाता देख वह उसे भगाने लगा जैसे ही वह आवारा पशुओं को रेलवे लाइन के बाहर किया वैसे ही वह अप रेलवे लाइन से आ रही ट्रेन की चपेट मे आ गया जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी।
सूचना पर पहुची पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहरा मच गया और गाँव मे शोक की लहर फैल गयी।
विज्ञापन


प्रो. सूरज सोनी, लाईन बाजार चौराहा, निकट हनुमान मंदिर, जौनपुर ।