पशु चिकित्सक डा. पालीवाल ने दिया नवजीवन
रिपोर्ट – चन्दन अग्रहरि
शाहगंज, जौनपुर । काशी अयोध्या रेलखंड के चिरैया मोड़ रेलवे क्रासिंग के समीप दिल्ली से आज़मगढ़ जाने वाली कैफ़ियात सुपरफास्ट एक्सप्रेस के चपेट में आ जाने से एक बछड़े के पैर का अधिकांश हिस्सा शरीर से अलग हो गया। मवेसी दर्द से तड़पता रहा। इसी दौरान लोगों ने पशु चिकित्साधिकारी डा.आलोक पालीवाल को सूचना दिया। मौके पर पहुचें पशु चिकित्साधिकारी ने शल्यक्रिया के द्वारा पशु के पैर को अलग कर मरहम पट्टी बांधकर दवा इत्यादि दिया। जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली।
इस बारे में पूछे जाने पर डा. पालीवाल ने कहा कि पशु का एक पैर निकालना पड़ा है। लेकिन फिलहाल वह स्वस्थ है व कुछ दिनों में ही तीन पैरों पर चलने लगेगा। मालूम रहे डा पालीवाल पूरी तन्मयता से बेजुबानों के लिए अपनी सेवाएं देने हेतु प्रसिद्ध हैं।