रिपोर्ट – शिवशंकर दूबे
जौनपुर । वाजिदपुर उत्तरी पर किराए के मकान लेकर कोचिंग कराने वाले टीचर की बुधवार को रात चोरों ने बाइक उड़ा दी जिसकी सूचना सुबह कोतवाली में अज्ञात चोरों के खिलाफ लिखित रूप से दे दी गई हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार खुटहन थाना क्षेत्र के संजरपुर गांव निवासी राम प्रसाद यादव पुत्र सीताराम यादव 2 माह से वाजिदपुर उत्तरी के बगल किराए के मकान लेकर रहते हैं ।और वही से एक कोचिंग में बच्चों को कोचिंग कराने जाते हैं। रोज की तरह रात 9:30 बजे रूम पर पहुंच कर खाना खाकर बाइक लॉक करके अंदर सोने चले गए सुबह जब कोचिंग कराने के लिए जाने लगे तो देखें बाइक वहा से गायब है। अगल बगल बहुत खोज बीन किये कही पता न चलने पर कोतवाली में अज्ञात चोर के खिलाफ तहरीर दे दिया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है