स्वस्थ मस्तिष्क में ही स्वस्थ मानसिकता निवास करती है
धूमधाम से मनाया गया माडर्न विंग्स पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव
रिपोर्ट – वारीन्द्र पाण्डेय
डोभी , जौनपुर । वर्तमान समय में छोटे बच्चों की प्राथमिक शिक्षा को गुणवत्ता से परिपूर्ण बनाने की चुनौती सभी के लिए बेहद जरूरी होगयी है । वैश्विक महामारी कोविड 19 ने स्वास्थ्य के साथ शिक्षा के लिए भी बाधा उत्पन्न किया है । ऐसे में शरीर और मन दोनों के साथ , पूरे मनोयोग से छात्रों को अपने पठन पाठन पर ध्यान देनें की जरूर है । 
महाभारत काल में वीर अर्जुन के सामने भी ऐसी ही दुविधा उत्पन्न हुयी थी । जब वें कुरुक्षेत्र में कौरवों के विरुद्ध युद्ध करने आये तो उनका मन विचलित होगया था । उनका तन तो युद्धक्षेत्र में था किंतु मन अपनों के प्रति मोहग्रस्त होने के कारण , धर्म युद्ध में बाधा डाल रहा था । ऐसे में श्री कृष्ण ने कर्मयोग की शिक्षा देकर , अर्जुन के तन और मन दोनों को कुरुक्षेत्र में ला खड़ा किया । तब जाकर आर्यावर्त में धर्म की स्थापना हो सकी ।
ठीक इसी प्रकार आज के दौर में शिक्षा का गुणात्मक स्तर अत्यधिक व्यापक हुआ है । ऐसे में तकनीक से परिपूर्ण प्रतियोगी शिक्षा के साथ बच्चों के पर्सनालिटी डेवलेपमेंट पर ध्यान केंद्रित करना जरूरी है । माडर्न विंग्स पब्लिक स्कूल की स्थापना इसी उद्देश्य से की गयी है । जहां छोटे बच्चों की प्राथमिक शिक्षा की नींव , भविष्य की हर चुनौतियों का सामना ज्ञान विज्ञान के साथ पूरी शिद्दत से कर सके ।
उक्त बातें क्रिसमस डे के अवसर पर , नई आशा एवं विश्वास लेकर आरहे नव वर्ष 2021के स्वागत के साथ माडर्न विंग्स पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव समारोह को संबोधित करते हुए , आचार्य बलदेव ग्रुप आफ इन्स्टिट्यूशन के प्रबंधक अनिल यादव ‘ मैनेजमेंट गुरु ‘ ने कहीं । इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया । गीत संगीत , एकल डांस , समूह नृत्य एवं स्पीच के माध्यम से बच्चों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया । विद्यालय के संस्थापक अनिल यादव व प्रिंसिपल मिस प्रिजा ने क्षेत्र के विशिष्ट जनों , अभिभावकों , एवं पत्रकारों को शाल , डायरी व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर समाजसेवी विवेक यादव , मनीष यादव , प्राचार्य डा . संतोष यादव , संजय यादव , छोटेलाल यादव सहित क्षेत्र के गणमान्य लोग एवं अभिभावक उपस्थित रहे ।
विज्ञापन