रिपोर्ट – चन्दन अग्रहरि
शाहगंज, जौनपुर । अपने सुख-साधन जुटाने में लगी है पूरी दुनिया, जरा उनका हाल पूछो जो बेजुबां कह भी नहीं सकते… इस बात का ताजातरीन उदाहरण शाहगंज के वार्ड नंबर 19 भटियारी टोला द्वितीय के सभासद एंव बेचनराम एण्ड संंस के अधिष्ठाता कृष्णकांत सोनी द्वारा देखने को मिला जिसकी चहुंओर सराहना की जा रही है।
हुआ यूं कि कृष्णकांत सोनी की आजमगढ़ मार्ग स्थित दुकान बेचनराम एण्ड संस के समीप शनिवार की रात सड़क के किनारे एक छूट्टा गाय अचेतावस्था में पड़ी थी जिसे देखकर प्रतीत हो रहा था कि उक्त गाय को भीषण ठंड लगी है। श्री सोनी ने तत्काल पशु चिकित्सक सुनील यादव को बुला कर उसका इलाज कराया और गाय के पूर्ण रूप से स्वस्थ्य होने तक उसकी सेवा की। इस दौरान सभासद कृष्णकांत सोनी ने आम जनमानस से अपील किया है कि अपने आस-पास छुट्टा घूम रहे जानवरों का इस भीषण ठंड में ध्यान रखें ताकि ये बेजुबान मौसम की मार से बेमौत न मरें। जरुरतमंदों, गरीब व असहायों की सेवा के लिए तमाम समाजसेवी संगठन काम कर रहे हैं उनके लिए गर्म कपड़े, कपड़े व अलाव की व्यवस्था हो जाती है लेकिन छुट्टा घूम रहे बेजुबान का भी ध्यान रखना हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है।
बिजली विभाग का चला हंटर
खेतासराय, जौनपुर । सरकार द्वारा बिजली चोरी रोकने व बकाया राजस्व वसूली को लेकर सख्त रुख अख़्तियार किये जाने के बाद विद्युत विभाग की टीम ने खेतासराय सर्किल में सघन चेकिंग अभियान चलाकर 5लाख 50 हजार रूपये की वसूली किए तथा लोगों द्वारा पैसा न जमा करने पर 27 बड़े बकायेदारों के कनेक्शन को काट भी दिए। विद्युत विभाग के इस अभियान से उपभोगताओं में हड़कंप मच गई है इस अभियान में उपखण्ड अधिकारी सुनील कुमार, अवर अभियंता संतोष यादव पुनीत सिंह रहें ।
विज्ञापन