34.1 C
Delhi
Friday, June 9, 2023

जौनपुर में दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रक-पिकअप की जोरदार टक्कर में 6 लोगों की मौत, 11 घायल #Realviewnews

जरूर पढ़े

रियल व्यू न्यूज, डेस्क ।  जौनपुर-वाराणसी मार्ग पर जलालपुर थाना क्षेत्र में बॉर्डर के पास मंगलवार तड़के सुबह ट्रक और पिकअप में भिड़ंत हो गई जिसमें पिकअप सवार छह लोगों की मौके पर मौत हो गई। तीन लोग गंभीर रूप से और 8 लोग मामूली रूप से घायल हैं। पिकअप में कुल 17 सवार थे और वाराणसी में दाह संस्कार कर लौट रहे थे। घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार जौनपुर जिले के सराय ख्वाजा थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव निवासी 112 वर्ष बुजुर्ग धनदेई देवी पत्नी स्व जोखन यादव की मौत हो गई थी। उनके कोई पुत्र नहीं था। उनका दाह संस्कार करने उनके दामाद लक्ष्मी शंकर यादव अपने गांव के 17 लोगों के साथ वाराणसी मणिकर्णिका घाट गए थे। दाह संस्कार कर सभी पिकअप वाहन में सवार होकर घर को लौट रहे थे। जैसे ही इनका पिकअप जौनपुर बॉर्डर में घुसा उसी दौरान वाराणसी की तरफ जा रहा ट्रक ने उसे रौंद दिया।

घटनास्थल पर छह की मौत हो गई जबकि 3 लोग गंभीर और 8 लोग मामूली रूप से जख्मी हो गए। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पहुंची और बचाव कर्मी जुड़ गयी। घायलों को पिंडरा और ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया। घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। जौनपुर के एसपी सिटी भी मौके पर पहुंच गए। घटना की सूचना मिलते ही जलालपुर गांव से मृतक के परिजन व संबंधित लोग अस्पताल में पहुंच गए हैं।

मरने वालों के नाम
– अमर बहादुर यादव (58 वर्ष)
– राम सिंगार यादव (38 वर्ष)
– मुन्नीलाल (38 पुत्र)
– इंद्रजीत यादव (48 वर्ष)
– कमला प्रसाद यादव (60 वर्ष)
– रामकुमार (65 वर्ष)

विज्ञापन

अगर आप बी.टेक, पालिटेक्निक, बीए, बीएससी, बीकाम, एमए, एमएससी, एमकाम के साथ साथ बीएड,  बीटीसी, बी. फार्मा, डी. फार्मा, व अन्य डिप्लोमा के लिए कालेज खोज रहें हैं

तों आज हीं ज्वाइन करें अम्बिका प्रसाद इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी एण्ड पॉलीटेक्निक । 

शाहगंज में बेहतर शिक्षा का हब : अंबिका प्रसाद इंस्टिट्यूट आफ टेक्नॉलजी एंड पालीटेक्नीक #Realviewnews

विज्ञापन

जौनपुर में यदि आप खरे सोने व चांदी के आभूषण खरीदना चाहते हैं तो आज ही आएं – रामबली सेठ आभूषण ( मड़ियाहूं वाले ) पता – के. सन्स के ठीक सामने कलेक्टरी रोड, जौनपुर ।
हमारे यहां सोने के आभूषणों पर वापसी पर कोई कटौती नहीं की जाती हैं – प्रो. राहुल सेठ ।

spot_imgspot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

पॉपुलर

शिक्षा को अवसर में बदलने की चुनौती #Realviewnews

रीयल व्यू न्यूज ।  (शिक्षक दिवस पर आमंत्रित लेख)   लेख - अनिल यादव ( मैनेजमेंट गुरु )   लंबे अरसे के बाद आई...

अन्य

- Advertisement -spot_img

More Articles Like This