रियल व्यू न्यूज, जौनपुर । जौनपुर जंक्शन के पास भोजपुरी फिल्म की शूटिंग के दौरान शुक्रवार शाम किसी शरारतीतत्व ने पत्थर फेंक दिया। इससे अभिनेत्री मणि भट्टाचार्य को चोट लग गई। आरोप है कि पुलिस की तरफ से सुरक्षा न मिलने के कारण पत्थरबाजी हुई। वहीं पुलिस ने पत्थर फेंकने की धटना से इनकार किया है।
शुक्रवार की शाम जौनपुर रेलवे स्टेशन के पास भोजपुरी फिल्म की शूटिंग चल रही थी। भीड़ के कारण शूटिंग टीम के सदस्य लोगों को हटा रहे थे। इसी बीच भीड़ से किसी ने पत्थर फेंक दिया जो अभिनेत्री मणि भट्टाचार्य के सिर पर लगा। सिर से खून गिरता देख लोग उन्हें जिला अस्पताल ले गए। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें भेज दिया गया। मामले पर कोतवाल संजीव कुमार मिश्र ने कहा कि भीड़ अधिक होने के कारण बांउसर लोगों को धकेलकर किनारे कर रहे थे, धक्का-मुक्की के दौरान किसी चीज से उन्हें चोट लग गई। इधर, शनिवार को मणि भट्टाचार्य ने कहा कि जिस तरह से यह घटना हुई उसके बाद वह दोबारा जौनपुर आने से पहले जरूर सोचेंगी। बता दें कि मणि भट्टाचार्य इस समय फिल्म मेरा भारत महान के लिए शूटिंग कर रही हैं। फिल्म में रवि किशन और पवन सिंह बतौर नायक है।
विज्ञापन
अगर आप बी.टेक, पालिटेक्निक, बीए, बीएससी, बीकाम, एमए, एमएससी, एमकाम के साथ साथ बीएड, बीटीसी, बी. फार्मा, डी. फार्मा, व अन्य डिप्लोमा के लिए कालेज खोज रहें हैं
तों आज हीं ज्वाइन करें अम्बिका प्रसाद इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी एण्ड पॉलीटेक्निक ।

विज्ञापन