जौनपुर।विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने की दिशा में निर्वाचन आयोग एक के बाद एक निर्णय ले रहा है। साथ ही अशक्त मतदाताओं को मतदान करने में मदद करने का फैसला लिया है। इस व्यवस्था के तहत 67 हजार 760 मतदाता अब तक इस श्रेणी में रखे गए हैं। जिन्हें पोस्टल बैलेट से मतदान करने का मौका दिया जाएगा। लेकिन, इसके पहले उनसे सहमति ली जाएगी, जिसके लिए फार्म 12घ उनके घर भेजा जा रहा है, जिसमें यदि वे अपनी इच्छा जाहिर करेंगे तो उन्हें पोस्टल बैलेट उपलब्ध कराया जाएगा। इस बार चुनाव के दौरान मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए दिव्यांग और 80 साल की उम्र पार कर चुके मतदाताओं पोस्टल बैलेट से मतदान करने का मौका देने का निर्णय लिया गया है। साथ ही उस दौरान कोरोना से संक्रमित या होम आइसोलेशन में रहने वालों को भी इस व्यवस्था का लाभ दिया जाएगा। आंकड़ों के मुताबिक इस समय 67 हजार 460 ऐसे मतदाता हैं, जिन्हें घर बैठे मतदान करने का मौका दिए जाना है। इसमें 21 हजार 240 दिव्यांग मतदाता हैं, जबकि 80 साल की उम्र सीमा पार करने वाले मतदाताओं की संख्या 46 हजार 520 है। दिव्यांग और 80 साल की उम्र सीमा पार कर चुके मतदाताओं को घर बैठे मतदान करने का मौका दिया जाएगा, इसके लिए निर्वाचन विभाग का फार्म 12 घ उनके पास भेजा जा रहा है, जिसमें यदि वे घर से ही मतदान करने की इच्छा जाहिर करेंगे तो उन्हें चुनाव के समय पोस्टल बैलेट उपलब्ध कराया जाएगा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी राम प्रकाश ने बताया कि दिव्यांग और 80 से अधिक उम्र के मतदातओं को पोस्टल बैलेट से मतदान करने का मौका दिया जाएगा। इसके लिए उन्हें फार्म भेजा जा रहा है, जिसमें वे यदि घर से मतदान करने की इच्छा जताएंगे तो उन्हें सुविधा दी जाएगी। लेकिन बाद में वह अपने फैसले को बदल नहीं सकेंगे।