रिपोर्ट – शिवशंकर दूबे
खुटहन ( जौनपुर) । पुरस्कार हौसलों कों पंख देता है । इससे बच्चों का विश्वास बढ़ जाता है और उनके कुछ बड़ा हासिल करनें की ललक पैदा हो जाती है ।
क्षेत्र के चंद्रा पैराडाइज इंटर कालेज की छात्रा व हाईस्कूल परीक्षा में जिले के टापटेन सूची में अपना नाम रोशन करने वाली छात्रा सहित तीन मेधावी छात्राओं को गुरुवाद को एक समारोह आयोजित कर उन्हें डीएम से सम्मानित होने का प्रशस्ति पत्र देकर हौसला अफजाई किया गया । टापटेन की छात्रा शिवानी कुशवाहा तथा कालेज की तेज तर्रार छात्रा स्वाती गुप्ता व प्रीती उपाध्याय को प्रधानाचार्य हीरालाल यादव ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया ।साथ ही उन्होने तीनों बच्चियों के उज्वल भविष्य की कामना की । इस मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक मौजूद रहे।
विज्ञापन