रियल व्यू न्यूज, जौनपुर । हर दिन गंभीर हो रही कोरोना की तीसरी लहर के बीच यूपी विधान सभा चुनाव हाईटेक तरीके से होगा। इसके तहत प्रत्याशी अपना नामांकन पत्र गाजे-बाजे और भीड़ के साथ निर्वाचन अधिकारी के दफ्तर में जाकर जमा करने की बजाय आनलाइन भी दाखिल कर सकते हैं। इसके लिए सुविधा एप को लांच किया गया है। प्रत्याशियों को दोनों टीकाकरण का सर्टिफिकेट भी देना होगा। हालांकि आफलाइन की सुविधा भी होगी लेकिन इसके लिए कोविड प्रोटोकाल का पालन जरूरी होगा।जौनपुर में सातवें चरण में होने वाले चुनाव के लिए नामांकन 10 फरवरी से 17 फरवरी तक होगा। प्रत्याशी आफलाइन और आनलाइन दोनों तरीकों से नामांकन कर सकते हैं। प्रत्याशी को आनलाइन नामांकन करने के बाद मूल प्रति लेकर दो प्रस्तावक के साथ आरओ के समक्ष उपस्थित होना होगा। नामांकन पत्रों की जांच 18 फरवरी को व नामवापसी 19 से 21 फरवरी तक होगी। वहीं मतदान सात मार्च व मतगणना 10 मार्च को होगी। सभी सीटों पर 34 लाख 80 हजार 774 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिला निवार्चन अधिकारी मनीष कुमार वर्माका कहना है कि आनलाइन नामांकन की सुविधा कोरोना को ध्यान में रखते हुए चुनाव आयोग की तरफ से शुरू किया गया है। इससे निर्वाचन से जुड़े अधिकारियों, कर्मियों व उम्मीदवारों को भीड़ से राहत मिल जाएगी। जिससे किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होगी। आनलाइन नामांकन निर्वाचन विभाग के सुविधा एप पर आसानी से किया जा सकता है।
जिले की सभी नौ सीटों पर सातवें यानि अंतिम चरण में सात मार्च को मतदान होगा। इसमें कुल 34 लाख 80 हजार 774 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसमें पुरुष मतदाता 18 लाख 10 हजार 105 तो महिला मतदाता 16 लाख 70 हजार 525 व थर्ड जेंडर मतदाता 144 हैं। जिले में नए युवा मतदाता 43 हजार 333 हैं। 80 वर्ष से अधिक के मतदाता 46 हजार 520 तो दिव्यांग मतदाता 21 हजार 240 हैं।जिले में जौनपुर, जफराबाद, केराकत, मड़ियाहूं, शाहगंज, मछलीशहर, बदलापुर, मुंगराबादशाहपुर व मल्हनी विधानसभा क्षेत्र है। मतदाता पुनरीक्षण अभियान का अंतिम प्रकाशन पांच जनवरी को किया गया। इसमें मतदाता सूची का प्रकाशन मतदान केंद्रों, एसडीएम कार्यालय, निर्वाचन कार्यालय में किया गया। इसके बाद अब छूटे मतदाताओं का नाम जोड़ा जाएगा। इसके लिए फार्म छह भरकर बीएलओ को दे सकते हैं या आनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
[td_block_11 custom_title="खबरे आज की " sort="random_today" block_template_id="td_block_template_8" border_color="#f91d6e" accent_text_color="#1a30db"]