जौनपुर। जिले में प्रदूषण का स्तर खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। मंगलवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स 400 को पार कर गया। जो सामान्य से करीब आठ गुना अधिक है। हालांकि बुधवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स 300 रिकार्ड किया गया। जिले में जिस कदर प्रदूषण का स्तर बढ़ रहा है वह चिंता का विषय है।
लगातार खराब हो रही जिले की हवा के पीछे शादी विवाह में अंधाधुंध आतिशबाजी और हाईवे पर दिन रात उड़ रही धूल को माना जा रहा है। कृषि विज्ञान केंद्र बक्शा के मौैसम वैज्ञानिक पंकज जायसवाल का कहना है कि इधर एक सप्ताह से जौनपुर में शादी विवाह जैसे उत्सव के कार्यक्रम खूब हुए हैं और ऐसे अवसरों पर जमकर आतिशबाजी हुई है। जिससे प्रदूषण का स्तर बढ़ा है। इसके अलावा निर्माणाधीन हाईवे पर करीब 30 से 40 किलोमीटर तक भारी वाहनों के चलते दिन रात धूल उड़ रही है। हवा खराब करने में इसका भी रोल अहम है। एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) को 0-50 के बीच बेहतर माना जाता है। जबकि 51-100 के बीच %संतोषजनक, 101 से 200 के बीच सामान्य, 201 से 300 के बीच खराब, 301 से 400 के बीच बहुत खराब और 401 से 500 के बीच गंभीर माना जाता है।
Ha karna hi chahiye
For latest news you have to visit web and on world-wide-web I found
this site as a most excellent web page for newest updates.