रियल व्यू न्यूज, जौनपुर ।कोरोना संक्रमण ने जहां लोगों का जनजीवन प्रभावित किया वहीं, डिजिटल के साथ चलना भी सिखा दिया। ऐतिहासिक धरोहरों में पर्यटकों की कमी को देखते हुए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग की तरफ से आनलाइन टिकट के बुकिग की शुरुआत की गई है। शाही किले में घूमने के लिए जुलाई से शुरू हुई आनलाइन टिकट बुकिग में लोगों का रुझान भी बढ़ा है। केवल त्योहारों व विशेष दिनों में ही आफलाइन टिकट की व्यवस्था है।
जौनपुर : ऐतिहासिक शाही किले की टिकट बुकिग आनलाइन #Realviewnews
कोरोना संक्रमण काल की शुरुआत के समय से ही सभी ऐतिहासिक स्थलों को बंद कर दिया गया था। छह जुलाई से शाही किला समेत जिले के अन्य ऐतिहासि