रिपोर्ट – चन्दन अग्रहरि
शाहगंज, जौनपुर नगर के आजमगढ़ रोड़ स्थित पूर्व अध्यक्ष गीता जायसवाल मुन्नी के निवास पर जेसीआई शाहगंज शक्ति चुनावी बैठक आयोजित किया गया । जिसमें सुनव समिति की अध्यक्ष संस्थापक अध्यक्ष संगीता जायसवाल व सदस्य की भूमिका में पूर्व अध्यक्ष गीता जायसवाल मुन्नी व पूर्व अध्यक्ष आशा गुप्ता रही । इस चुनाव में जेसी आईं शाहगंज शक्ति की नवनिर्वाचित अध्यक्ष2021के रूप जेसी अनूपमा अग्रहरी व सचिव कुसुम जायसवाल औंर कोषाध्यक्ष के एकता नीलम निर्विरोध चुनीं गई। इस बाद अध्यक्षा रीता जायसवाल सभी को माला पहनाकर स्वागत किया । इस चुनावी बैठक में सामाजिक दूरी का विशेष ध्यान रखा गया ।
मारपीट में तीन घायल
शाहगंज, जौनपुर । क्षेत्र के दो अलग-अलग स्थानों पर हुई मारपीट की घटना में तीन लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए पुरुष चिकित्सालय लाया गया।
क्षेत्र के मजडीहा गांव में मामूली विवाद को लेकर शुक्रवार की शाम दो महिला मारपीट हो गई मारपीट की इस घटना में शशिकला 45 व सुनीता 28 घायल हो गई।
दुसरी घटना क्षेत्र अख्खन सराय गांव में मामूली विवाद को लेकर पड़ोसियों ने प्यारेलाल 33 गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को उपचार के लिए पुरुष चिकित्सालय लाया गया।
खड़ी ट्रक से बाइक टकराई,सवार घायल
शाहगंज (जौनपुर) । नगर के बाईपास दादर पुल के समीप खड़ी ट्रक में असंतुलित होकर बाइक टकराने से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। उपचार के लिए पुरुष चिकित्सालय लाया।
नगर के बाईपास दादर पुल पान दरीबा मोड़ के समीप शनिवार की दोपहर असंतुलित होकर बाइक खड़ी ट्रक से टकरा जाने से बाइक सवार राम स्वारथ 65 निवासी पट्टी चकेसर गंभीर रूप से घायल हो गया। उपचार के लिए पुरुष चिकित्सालय लाया गया।
ट्रक पलटा चालक बाल बाल बचा
शाहगंज (जौनपुर) नगर से सटे सुरिस गांव स्थित धर्मकांटा के शनिवार की तड़के करीब पांच बजे कानपुर से आजमगढ़ गैस सिलेंडर लादकर जा रही ट्रक असंतुलित होकर सड़क के किनारे पलट गई। उक्त घटना में ट्रक चालक बाल बाल बच गया।