
प्रशस्य जेम्स ( डॉ. संदीप पाण्डेय ) । पता – प्रथम तल, मिश्रा कांप्लेक्स, ओलंदगंज तिराहा, जौनपुर ।
रिपोर्ट – कमलेश त्रिपाठी
सुइथाकलां, (जौनपुर) | स्थानीय थाना क्षेत्र के कटघर गाँव निवासी पत्रकार सन्तोष कुमार पाण्डेय के पुत्र श्रेयांश पाण्डेय का जेईई मेन्स की प्रवेश परीक्षा में चयन होने पर हर्ष का माहौल देखा जा रहा है|जबकि पिता सन्तोष पांडेय का कहना है कि श्रेयांश का कोविड 19के प्रभाव के चलते कोचिंग संस्थानो से पढ़ाई बाधित हो गई थी,परन्तु घर से ही स्वाध्ययन के बल पर जेईई मेन्स मे 93.211%लाना गर्व का विषयहै|फिलहाल श्रेयांश बचपन से ही परिश्रमी किस्म का छात्र रहा है|लोगों में उसके इस सफलता पर हर्ष का माहौल देखा जा रहा है|
विज्ञापन


प्रो. सूरज सोनी, लाईन बाजार चौराहा, निकट हनुमान मंदिर, जौनपुर ।