37.1 C
Delhi
Thursday, June 8, 2023

जीडी मेमोरियल यांकर्स पब्लिक स्कूल में दिया गया योग का मंत्र #Realviewnews

जरूर पढ़े

रिपोर्ट – अखिलेश कुमार मिश्र

लालगंज , आजमगढ । स्थानीय ब्लाक अंतर्गत जी.डी. मेमोरियल यांकर्स इंग्लिश मीडियम स्कूल में भारतीय तिब्बत पुलिस बल के साथ योग गुरु सुरेश नारायण त्रिपाठी ने दिया योग और आयुर्वेद का मंत्र योग शिविर में योग गुरु ने ओम् कार प्राणायाम, कपाल भाति, भ्रामरी प्राणायाम और उद् गीत प्राणायाम, ताडासन तथा विभिन्न प्रकार के सूक्ष्म व्यायाम की जानकारी प्रदान की तथा आयुर्वेद तथा योग का स्वस्थ जीवन शैली में भूमिका पर प्रकाश डाला आई टी बी पी के वरिष्ठ अधिकारी दर्शन मिश्र ने योग गुरु को धन्यवाद देते हुए कहा कि हमें नियमित रूप से योग करना चाहिए! योग शिविर में जवानों के साथ ही विद्यालय के समन्वयक नरेंद्र तिवारी, कुलदीप सिंह, शैलेन्द्र सिंह, राम सिंह, दिनेश सिंह, राज बहादुर यादव, महेंद्र राम, रीना सोनकर, अवनीश मिश्र जी तथा अन्य बहुत से लोग योग शिविर में उपस्थित रहे ।

अभियान चलाकर लगा कोविड – 19 का टिका 

लालगंज, आजमगढ़ । स्थानीय विकासखंड के दौना ग्रामसभा सहित गौरी इंटर कॉलेज श्रीकांत पुर ,उमरी श्री, गौरीपुर ,रामपुर बढौना, चौकी नरसिंहपुर, माधवपुर धरांग,ठकठऊवा, सारंगपुर, देवगांव हॉस्पिटल, सीएससी लालगंज, घोडसहना, हैबतपुर, पकड़ी आदि स्थानों पर कोविड-19 का टीकाकरण किया गया। जिसमें 15 साल से लेकर 18 साल के बच्चों को टीकाकरण किया गया और 18 से ऊपर के लोगों का टीकाकरण हुआ । बताते चलें कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टीकरगाढ़ अधीक्षक डॉक्टर एसके सिंह के नेतृत्व में कोविड-19 का टीकाकरण हुआ। इस अवसर पर प्रधान प्रतिनिधि शाहबाज आलम बाबू, सचिव श्यामलाल गौतम, शीला गौतम, रूबी, विशाल, रंजना, संगीता, रीता ,आशा, आंगनबाड़ी ,सफाई कर्मी, बीएलओ ,महताब आलम, आफताब आलम, अलाउद्दीन, इब्राहिम ,साबिर ,फैजान सहित आदि लोग उपस्थित रहे।

spot_imgspot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

पॉपुलर

शिक्षा को अवसर में बदलने की चुनौती #Realviewnews

रीयल व्यू न्यूज ।  (शिक्षक दिवस पर आमंत्रित लेख)   लेख - अनिल यादव ( मैनेजमेंट गुरु )   लंबे अरसे के बाद आई...

अन्य

- Advertisement -spot_img

More Articles Like This