रिपोर्ट – चन्दन अग्रहरि
शाहगंज । प्रगतिशील समाजवादी पार्टी द्वारा किसानों के समर्थन में गांव गांव पांव पांव पदयात्रा से पूर्व गुरुवार को पुलिस ने पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रभानंद यादव को उनके आवास पखनपुर में पुलिस ने नजरबंद कर दिया । गुरुवार को जिला मुख्यालय से किसान आंदोलन के समर्थन पदयात्रा निकाली जानी थी। जिसकी सूचना पर स्थानीय पुलिस जिलाध्यक्ष के घर पहुंचकर नजर बंद किया। पार्टी जिलाध्यक्ष ने प्रदेश में भाजपा की योगी सरकार पर प्रहार करते कहा की हक की आवाज को सरकार दबाकर लोकतंत्र का गला घोंट रही है।
आईएमए ने पुलिस से की कार्रवाई की मांग
शाहगंज । सप्ताह पूर्व नगर के आजमगढ़ मार्ग स्थित एएन मेमोरियल हॉस्पिटल पर मरीज की मौत के बाद हंगामा और तोड़फोड़ के आरोपियों पर आईएमए संस्था ने कार्रवाई की मांग करते हुए कोतवाली पुलिस को पत्रक सौंपा।
चिकित्सकों की संस्था इंडियन मेडिकल एसोसएशन के अध्यक्ष डा. एसएल गुप्ता की अध्यक्षता में बुधवार की रात पक्का पोखरा मोहल्ला स्थित ज्योत्स्ना भवन में आयोजित बैठक में घटना की निन्दा की गई। चिकित्सकों ने कहा कि डाक्टर मरीज की जान बचाने के लिए अंतिम समय तक प्रयास करता है। लेकिन जब कभी नाकाम हो गया तो अस्पताल में अराजकता का माहौल उत्पन्न करने से जहां अन्य मरीज परेशान होते हैं वहीं डाक्टर का मनोबल भी गिरता है। और समाज को मिलने वाली इमरजेंसी सेवाएं प्रभावित होती हैं। बैठक में चिकित्सकों ने मांग किया कि अस्पताल पर तोडफोड़ के आरोपियों पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करे। इस मौके पर डा. जावेद अहमद, डा. जेपी दुबे, डा. महेंद्र यादव, डा. सुधाकर मिश्रा, डा. महफूज अहमद, डा. ज्ञान चंद चित्रवंशी, डा. प्रेम चंद चित्रवंशी आदि चिकित्सक मौजूद रहे।
विज्ञापन