प्रशस्य जेम्स ( डॉ. संदीप पाण्डेय ) । पता – प्रथम तल, मिश्रा कांप्लेक्स, ओलंदगंज तिराहा, जौनपुर ।
रिपोर्ट – प्रणय तिवारी
शाहगंज, जौनपुर । क्षेत्र के ऊंचगांव में बुधवार दोपहर जिलाधिकारी ने चौपाल में लोगों की समस्याओं को सुना तथा उसके निस्तारण का आश्वासन दिया।कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा व सीडीओ अनुपम शुक्ला ने दीप प्रज्वलित करके किया। एसडीओ बिजली रोशन जमीर ने उपभोक्ताओं के हित मे उठाए गए सरचार्ज माफी, फ्री कनेक्शन, मीटर आदि के बारे में जानकारी दी।
सीडीपीओ भैया लाल ने बताया कि गर्भवती कुपोषित महिलाओं को गेहूं, दूध आदि का वितरण स्वयं सहायता समूह व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के माध्यम से किया जाएगा। पशु चिकित्सक ने पशुपालन हेतु बैंक से क्रेडिट कार्ड बनने तथा आगामी 15 अप्रैल से 15 जून तक खुरपका, मुंहपका तथा इसके बाद गलाघोंटू का टीका पशुओं को निःशुल्क लगाए जाने की जानकारी दी।
एडीओ पंचायत रमाशंकर सिंह ने गांव में चल रहे स्वछता कार्यक्रम के बारे में तथा अवर अभियंता जल निगम राजेश गुप्ता ने गांव में चलाई जा रही पेयजल योजनाओं की जानकारी दी। इस दौरान लतीफा देवी ने विधवा पेंशन न मिलने की शिकायत जिलाधिकारी से की। जिसे पर उन्होंने समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों को तत्काल कार्यवाही का निर्देश दिया। इस दौरान एसडीएम शाहगंज राजेश वर्मा, नाएब तहसीलदार अमित कुमार, प्रभारी बीडीओ आर डी यादव, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि राकेश वर्मा, ग्राम प्रधान विद्यावती देवी, डॉ उमेश चंद तिवारी समेत सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
विज्ञापन


प्रो. सूरज सोनी, लाईन बाजार चौराहा, निकट हनुमान मंदिर, जौनपुर ।