उतर प्रदेश के पुलिस महानिदेशद्वारा पूरे प्रदेश के 336 उप निरीक्षकों को पदोन्नत करते हुए , निरीक्षक बनाया गया । पुलिस मोहकमे में हुआ यह प्रमोशन उप निरीक्षकों के लिए खुशियों भरा रहा । वही इस कड़ी में जौनपुर जनपद से कुल छः उप निरीक्षकों को इस प्रमोशन में निरीक्षक बनने का सौभाग्य मिला। जिन्हें प्रमोशन मिला है उनके नाम हैं ।
1- शीतल चंद – आर टी सी . 36वीं वाहिनी , वाराणसी
2- श्रीमती तारावती देवी – महिला थाना , जौनपुर
3- संतोष श्रीवास्तव – थाना – सरायख्वाजा , जौनपुर
4- श्यामबिहारी – थाना , पवारा जौनपुर
5- अनिल कुमार – थाना – मीरगंज , जौनपुर
6- धर्मवीर सिंह – थाना – जाफराबाद , जौनपुर