डोभी, जौनपुर ।बीते मंगलवार की रात से अचानक गायब हुए चर्चित समाज सेवी आलोक सिंह ने 21 जनवरी कों दिन में तीन बजे अपना वीडियो जारी करके कहा कि वह पूरी तरह से सुरक्षित हैं और अपने काम में लगे । उनको ना तो किसी ने कस्टडी में लिया हैं और ना वह पुलिस के पास हैं । उनका काम कई शहरों में फैला हैं जिसे लेकर वह थोड़ा व्यस्त हैं । पुलिस ने उनके उपर मुकदमा लिखा था जिनमें प्रयुक्त धाराओं के तहत उनकी गिरफ्तारी हों सकती थी जिसकी अपेक्ष उन्होने अपने काम कों तवज्जो दिया । उनका कहना था कि इसके लिये उनकी पत्नी और ड्राइवर कों धमकाना गलत हैं ।