मंगलवार को भद्रा के बाद उत्तराफाल्गुनी में सूती स्नान, सौभाग्यवती को छोड़कर लालवस्त्र धारण, आभूषण निर्माण मुहूर्त्त है। सायं 5.40 के बाद हस्त में लाल वस्त्र धारण, उत्तर को छोड़कर अन्य दिशा की यात्रा, आपरेशन मुहूर्त्त है।
👉 धनुराशि के सूर्य में शुभ कार्यों का निषेध –
धनु एवं मीन राशि के सूर्य में, सिंह राशि के गुरू में तथा सूर्य एवं गुरू के परस्पर एक दूसरे की राशि में स्थिति के समय कोई शुभ कार्य नहीं करना चाहिए।