रिपोर्ट – पं. सन्दीप दूबे
4 जनवरी 2021 सोमवार
🪐 सम्वत् – 2077
🪐 शाके – 1942
🪐 अयन – दक्षिणायन
🪐 दक्षिणगोल
🌧️ ऋतु – हेमन्त
🌖 मास – पौष
🌑 पक्ष – कृष्ण
🌏 तिथि – षष्ठी रात्रि 4.47 तदोपरान्त सप्तमी।
💫 नक्षत्र – पूर्वाफाल्गुनी सायं 6.52 तदोपरान्त उत्तराफाल्गुनी।
💫 योग – आयुष्यमान प्रात: 8.13 तदोपरान्त सौभाग्य।
⚡ राशि – सिंह रात्रि 12.34 तदोपरान्त कन्या।
🌞 सूर्योदय – 6.46
🌞 सूर्यास्त – 5.14
👉विविध मुहूर्त्त –
सोमवार को पूर्वाफाल्गुनी में भौमवेध है।
👉 शनि की साढ़ेसाती तथा ढैय्या –
शनिदेव मकर राशि पर रहेंगे अत: धनु, मकर तथा कुम्भ राशि वालों के लिए शनि की साढ़ेसाती रहेगी।
मिथुन तथा तुला राशि वालों के लिए शनि की ढैय्या रहेगी।
धनु राशि वालों के लिए सिर पर, मकर राशि वालों के लिए हृदय पर तथा कुम्भ राशि वालों के लिए पैर पर शनि की साढ़ेसाती रहेगी।
जिन राशि वालों के लिए शनि की साढ़ेसाती व ढैय्या चल रही हो उन्हें सुन्दर काण्ड या हनुमान चालीसा का नित्य पाठ तथा व्रत करना चाहिए। शनिवार को प्रात: काल पीपल वृक्ष में जल दान तथा सायंकाल दीपदान करना चाहिए। काले घोड़े की नाल की अंगूठी शनिवार को मध्यमा अंगुली में धारण करना चाहिए शनिवार को व्रत तथा शनि का दान करना चाहिए।
विज्ञापन


उच्च शिक्षा का बेहतर शिक्षण संस्थान, वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय से संबद्ध
आचार्य बलदेव ग्रुप आफ इन्स्टिट्यूशन, कोपा, पतरही, जौनपुर ।
प्रबंधक – अनिल यादव मैनेजमेंट गुरु