शाहगंज, जौनपुर । क्षेत्र के कौडिया गांव निवासी युवती को सोमवार की शाम सौच के लिए जाते समय जहरीले जंतु के काटने से युवती की हालत गंभीर हो गयी हालत गंभीर देखकर परिजनों ने उपचार के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मे भर्ती कराया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र के कौडिया गांव निवासी प्रियंका यादव (24)पुत्री राम लखन सोमवार की शाम घर से सौच के लिए खेत में जा रही थी खेत के समीप जहरीले जंतु के काटने पर युवती की हालत गंभीर हो गयी मौके पर मौजूद स्थानीय नागरिकों ने परिजनो को सूचना देकर उपचार के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मे भर्ती कराया गया जहाँ चिकित्सको ने उपचार के दौरान हालत गंभीर देखकर जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया ।
सड़क दुर्घटना में चार घायल
शाहगंज (जौनपुर) । क्षेत्र के दो अलग-अलग स्थानों पर हुई सड़क दुर्घटना में चार लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए पुरुष चिकित्सालय लाया गया।
नगर के कोतवाली चौराहे के समीप सोमवार की शाम असंतुलित होकर बाइक लेकर गिरने से बाइक सवार युवक नगेन्द्र 40 निवासी नगर पालिका घायल हो गया।
दुसरी घटना आजमगढ़ जनपद सीमा से सटे खैरुद्दीन पुर गांव के समीप मंगलवार की दोपहर पिक अप की चपेट में आने से बाइक सवार मलाता देवी 55, लाल कुमार 25 निवासी दिदारगंज व कैलाशी 55 जमौरा खुटहन गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को उपचार के लिए पुरुष चिकित्सालय लाया गया।
संपूर्ण समाधान दिवस
शाहगंज (जौनपुर) । उप जिलाधिकारी राजेश कुमार वर्मा की अध्यक्षता में तहसील परिसर में मंगलवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस पर फरियादियों द्वारा कुल 96 प्रार्थना पत्र दिए गए। जिसमें मौके पर 9 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण किया जा सका। शेष प्रार्थना पत्रों को निस्तारण के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों के सुपुर्द किया गया।
तहसीलदार अभिषेक राय, क्षेत्राधिकारी अंकित कुमार नीरज सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।