मेरी अनुमति के बिना बनी फिल्म तो होंगी कार्यवाही : केके सिंह
रियल व्यू न्यूज, पटना । सुशांत सिंह राजपूत के 74वर्षीय पिता के के सिंह ने अपने वकील विकास सिंह के माध्यम से मीडिया से बातें करते हुए बताया है कि बालीवुड मेरी लिखित अनुमति के बगैर कोई स्क्रिप्ट या फिल्म , सीरियल आदि बनाता है तो कानूनी कार्यवाही कर निर्माता निर्देशक पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा ।
बतादें कि विगत 14जून को सुशांत सिंह राजपूत अपने मुंबई स्थित बांद्रा के माउंट ब्लैक अपार्टमेंट में कथित रूप से मृत पाए गये थे । जिसे मुंबई पुलिस ने खुदकुशी बताया था। उधर सुशांत के परिवार वालों ने हत्या मानते हुए उनकी प्रेमिका रिया चक्रवती एवं उनकी मां व पिता इंद्रजीत , भाई शौवित सहित संदीप पिठानी , नीरज व सैमुअल मिरांडा पर उनकी हत्या का आरोप लगाया था । मामला सीबीआई को सौंप दिया गया है । जिसमें केस के बावत जांच प्रचलित है । प्रथमदृष्टया ड्रग्स की तस्करी का मामला प्रकाश में आया है । इस बीच उनके पिता के के सिंह ने सुशांत के निजी जीवन से संबंधित किसी प्रकार की फिल्म , सीरियल या स्क्रिप्ट के प्रसारण एवं निर्माण बिना उनकी लिखित अनुमति के किए जाने पर विधिक कार्यबल की चेतावनी दी है ।