लखनऊ / चित्रकूट । जगदगुरु रामभद्राचार्य दिब्यांग विश्वविद्यालय, चित्रकूट राजकीय घोषित हो गया है। उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनने कैबिनेट बैठक में इसका विधिवत फैसला लिया । इस निर्णय से उत्तर प्रदेश को दिव्यांग विश्व विद्यालय के रूप में एक नई यूनिवर्सिटी प्राप्त हुई है । इस आशय का सरकारी राजपत्र गुरुदेव भगवान को सौंपने स्वयं राजकीय तंत्र उपस्थित रहा ।
जिसमे एम ओ यू पर हस्ताक्षर के समय इस विश्व विद्यालय के आजीवन कुलाधिपति राघवीयो जगदगुरू रामभद्राचार्य जी व उत्तर प्रदेश सरकार के अपर मुख्य सचिव हेमंत राव जी, दिब्यांग जन सशक्तिकरण विभाग व श्री अजीत कुमार ,विशेष सचिव दिब्यांग सशक्तिकरण विभाग ,लखनऊ के साथ विश्वविद्यालय के कुलसचिव आर पी मिश्रा व विवि के सभी स्टाफ टीम उपस्थित रही। खुशी के इस मौके पर विश्वविद्यालय परिवार के सभी अधिकारियों ,शिक्षकों ,कर्मचारियों ने परम पूज्य गुरुदेव जी के चरणों में दुरभाष पर ही वंदन अभिनंदन अर्पित किया।