रिपोर्ट – शिवशंकर दूबे
खुटहन , जौनपुर । स्थानीय थाना पुलिस ने एक युवक को चोरी की बाइक व तमंचा जबकि, मछलीशहर कोतवाली पुलिस ने एक अपराधी को तमंचा के साथ गिरफ्तार किया है। खुटहन थाना प्रभारी निरीक्षक अश्विनी कुमार दुबे, एसआइ राम प्रकाश यादव व उनके हमराहियों ने बुधवार की शाम गश्त के दौरान विशुनपुर मोड़ के पास संदिग्ध बाइक सवार को रुकने का संकेत दिया। वह भागने लगा तो पुलिस ने दौड़ाकर धर दबोचा। तलाशी में उसके पास से 315 बोर का तमंचा, कारतूस व दो हजार रुपये मिले। आरोपित धर्मेंद्र निवासी गांव जगदीशपुर थाना सरपतहां बाइक के कागजात नहीं दिखा सका। सख्ती से पूछताछ में उसने बाइक चोरी की होना स्वीकार किया। थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि आरोपित के विरुद्ध खुटहन सरपतहां थाने में चार मुकदमे दर्ज हैं। मछलीशहर प्रतिनिधि के मुताबिक: पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर इस्मैला नहर पुलिया से अमन उपाध्याय उर्फ कल्लू निवासी लाखापुर थाना सिकरारा को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी में उसके पास से तमंचा व कारतूस बरामद हुआ।